शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

सीवरेज कार्याें का निरीक्षण,फ्लो टेस्ट के निर्देश

आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक ने किया सीवरेज कार्याें का निरीक्षण
                 बाड़मेर, 10 नवंबर। आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डा.प्रीतम बी.यशवंत ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीवरेज कार्याें का निरीक्षण कर सारी लाइनांे का फ्लो टेस्ट करने के निर्देश दिए।

                आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक डा.प्रीतम बी.यशवंत ने शुक्रवार को आफिसर कालोनी, रायकालोनी, स्टेशन रोड़ समेत कई स्थानांे पर सीवरेज कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य अभियंता गिरीराजसिंह हाडा, आयुक्त प्रकाश डूडी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे तथा स्थानीय बाशिंदांे से सीवरेज सिस्टम के बारे मंे जानकारी ली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के विशेष आग्रह पर बाड़मेर पहुंचे परियोजना निदेशक यशवंत ने बार-बार ओवरफ्लो होने वाले मेन हाल को खुलवाकर देखा। पिछले कुछ दिनांे पूर्व सुपरजेट मशीन से सफाई कराने के कारण कार्य मंे सुधार देखा गया। परियोजना निदेशक ने सारी लाइनांे का फ्लो टेस्ट करवाने के बाद सीवर कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन लाइनांे मंे फ्लो टेस्ट सही नहीं हो अथवा कोई दिक्कत हो तो सुपर शक्कर मशीन की मदद से लाइनांे की सफाई करवाई जाए।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें