बुधवार, 26 जुलाई 2017

प्रभारी मंत्री गोयल ने पीड़ित परिवारांे को दी सांत्वना

प्रभारी मंत्री गोयल ने पीड़ित परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे
                बाड़मेर, 26 जुलाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुड़ामालानी पंचायत समिति की राणासर खुर्द ग्राम पंचायत के तालाब मंे डूबे बालकांे के परिजनांे से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्हांेने पीड़ित परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक भी सौंपे।

                जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने मृतक बालकांे के परिजनांे से मिलकर सांत्वना दी। उन्हांेने इस दुःख की घड़ी मंे राज्य सरकार की ओर संवेदना जताई। इस अवसर पर पीड़ित परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे गए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें