मंगलवार, 30 मई 2017

भगवती गौ शाला मंे 70 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 30 मई। राणीगांव ग्राम पंचायत की मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र मंे 70 पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर मां भगवती गौशाला एवं गो विज्ञान केन्द्र मंे 50 बडे़ एवं 20 छोटे पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की है। यह सहायता 30 दिनांे के लिए निर्धारित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें