मंगलवार, 6 जून 2017

हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर, 6 जून। जिले के कुशल हाथकरघा बुनकरों से उनके श्रेष्ठ उत्पाद के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए 30 जून, 2017 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
      जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथ करघा पर बुनाई कार्य में पिछले तीन वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत तीन वर्षो से इस पुरस्कार के लिये चयनित नहीं किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर मय दो फोटो एवं स्वयं के हाथकरधा उत्पाद के साथ जमा कर सकते है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपए तथा सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपए है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल का संशोधित कार्यक्रम जारी

                बाड़मेर, 06 जून। जिला कलक्टर की माह जून मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 जून को सनाउ ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई एवं आंटिया ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इसी तरह 23 जून को भलीसर मंे जन सुनवाई एवं राणासर कला मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसयें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

तिरसिगड़ी सोढ़ा मंे श्रमदान 08 जून को

                बाड़मेर, 06 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कल्याणपुर पंचायत समिति की नेवरी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तिरसिगड़ी सोढ़ा मंे गुरूवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन होगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माडल तालाब निर्माण कार्य मोलप तालाब मंे होने वाले श्रमदान मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल के अलावा विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से श्रमदान मंे शामिल होने की अपील की है।

प्रभारी मंत्री गोयल 08 जून को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

               बाड़मेर, 06 जून। प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार 08 जून को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।
               जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा।

कार्यशाला गुरू को : मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 10 हजार से अधिक का सहयोग मशीन, नकद एवं सामग्री के रूप मंे करने वाले भामाशाहांे को 8 जून को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित कार्यशाला के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

किसानांे को पौधे भंेटकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

बाड़मेर, 06 जून। केयर्न इंडिया की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान किसानांे को पौधे भेंट किए गए। इस दौरान ग्रामीणांे ने अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
भाड़खा गांव मंे केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह, नाबार्ड के प्रबंधक दिनेश प्रजापति, स्वयंसेवी संस्था बायफ के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान 134 किसानांे को पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी प्रयासो से सम्भव नहीं है। इसे जन-आन्दोलन बनाना होगा। हम अपने जल स्रोतों के संरक्षण के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने में सफल हो सकते हैं।



आठ स्थानांे पर 07 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

बाड़मेर, 06 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को आठ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर के लिए राउप्रावि मेघवालो की बस्ती, बाड़मेर आगोर, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत झणकली, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत बोड़वा एवं सेवनियाला के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सेवनियाला, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत सियाणी, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत खारा महेचान, चौहटन उपखंड मंे जानपालिया एवं बीसासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जानपालिया, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत कोटड़ी, बालोतरा उपखंड मंे पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाटोदी मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बाड़मेर मंे 50 हजार दिव्यांगांे का होगा निःशुल्क पंजीकरण

पंजीकरण के लिए विशेष इंतजाम के निर्देश, ई-मित्र पर पैसे वसूले तो दर्ज होगी एफआईआर
बाड़मेर, 06 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले मंे करीब 50 हजार दिव्यांगांे को चिन्हित एवं पंजीकरण के लिए विभागीय अधिकारियांे को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए है। अटल सेवा केन्द्रांे एवं ई-मित्रांे पर दिव्यांगांे का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने दिव्यांगांे के पंजीकरण के एवज मंे किसी तरह की राशि वसूलने पर संबंधित ई-मित्र संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के प्रथम चरण के तहत दिव्यांगांे का चिन्हीकरण एवं पंजीकरण आगामी 24 सितंबर तक किया जाएगा। इसके तहत विशेष योग्यजनांे के संबंध मंे आधारभूत जानकारी नाम, पिता का नाम, पता, जन्म तिथि, भामाशाह नामांकन, आधार संख्या, पेंशन भुगतान आदेश तथा वर्तमान मंे उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाआंे का sso.rajasthan.gov.in  पर पंजीयन किया जाएगा। उनके मुताबिक पोर्टल खुलने पर एसएसओ आईडी एवं पासवर्ड डालना होगा। यदि एसएसओ आईडी उपलब्ध नहीं है तो पहले एसएसओ आईडी बनाने के बाद पोर्टल पर लोगिन कर Specially Abeld Regisitration के Icon पर क्लिक कर पंजीयन किया जा सकता है। उनके मुताबिक ई-मित्र केन्द्रांे, ग्राम पंचायत स्तर पर अटल सेवा केन्द्र के अलावा विशेष योग्यजन स्वयं भी कंप्यूटर एवं मोबाइल पर अपना पंजीयन कर सकते है। यह पंजीयन विशेष योग्यजनांे के लिए निःशुल्क होगा। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक पंजीयन के लिए ई-मित्र केन्द्र को 30 रूपए की राशि अलग से उपलब्ध करवाई जाएगी। ई-मित्र एवं अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद आवेदक विशेष योग्यजन को पावती रसीद देनी होगी। इसमंे उसके पंजीयन आवेदन क्रमांक तथा आधारभूत जानकारी का उल्लेख हो।
जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 25 सितंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभावार निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। साथ ही विशेष योग्यजन को किस तरह के कृत्रिम अंग उपकरण की आवश्यकता है, की अभिशंषा  की जाएगी। जिनको कृत्रिम हाथ, पैर, पोलियो सुधार आपरेशन की जरूरत है, उनको चिन्हित कर जिला अस्पताल मंे आपरेशन करवाने के साथ कृत्रिम हाथ एवं पैर के लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर से संपर्क कर उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि तृतीय चरण 13 दिसंबर से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2018 तक चलेगा। इस दौरान प्रमाणित विशेष योग्यजनांे को जिला मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं अन्य योजनाआंे यथा पेंशन, पालनहार, आस्था कार्ड, बस, रेल पास से लाभांवित करवाया जाएगा।
कौनसे विभाग की क्या जिम्मेदारी रहेगी : विशेष योग्यजन चिन्हिकरण एवं पंजीकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को 0 से 3 एवं 3 से 6 वर्ष की आयु के बालक-बालिका, गर्भवर्ती, धात्री, किशोरी बालिका, शिक्षा विभाग को 6 से 18 वर्ष तक की आयु के विद्यालय आने वाले विद्यार्थी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रांे मंे रहने वाले विशेष योग्यजन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी एवं सीएचसी सेवा क्षेत्र मंे रहने वाले विशेष योग्यजन, नगरीय विकास विभाग को शहरी क्षेत्र मंे निवासरत विशेष योग्यजन का चिन्हीकरण एवं पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए है।
किनका हो सकेगा पंजीकरण : दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत सूचीबद्ध दिव्यांगांे का पंजीकरण हो सकेगा। इसके तहत अंधता, अल्प दृष्टि ,कुष्ठ रोग मुक्त ,श्रवण बाधित, चलन निःशक्तता, बौनापन, बौद्धिक अक्षमता, मानसिक रोगी, स्वलीनता ,प्रमस्तिष्क घात, मांसपेशीय दुर्विकास,क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीशन, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबलीटी, मल्टीपल स्कलेरोसीस, वाक् एवं भाषा निःशक्तता, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, अधिरक्तस्राव ,सीकल सैल डिजीज ,बहु निःशक्तता, तेजाब हमला पीड़ित,पार्किन्संस रोग शामिल है।

क्या होगी पंजीयन की प्रक्रिया : विशेष योग्यजन निकटतम ई-मित्र केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक जाकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा स्वयं के कम्प्यूटर, मोबाइल से पर भी पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए उसको भामाशाह कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, पेंशन भुगतान आदेश की जानकारी लानी होगी। इसके अलावा पंजीयन के समय अपलोड करने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र,परिवार का वार्षिक आय प्रमाण-पत्र, अगर पहले से बना हुआ है तो निःशक्तता प्रमाण-पत्र लाना होगा।